
यूं तो रेगुलर स्मार्टफोन पर भी गेम खेले जा सकते हैं लेकिन जब बात हैवी गेम्स की हो जो हर फोन इन्हें सपोर्ट नहीं कर पाते क्योंकि इसमें हैवी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया जाता है। कई फोन हैंग होने लगते हैं, कुछ जल्द गर्म हो जाते हैं, कुछ धीमे पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसे फोन की तलाश में हैं जिसे खासतौर से गेमिंग के लिए ही डिजाइन किया गया है,तो हमने डेडिकेटेड गेमिंग फोन्स की लिस्ट तैयार की है जो भारतीय बाजार में उपलब्ध है....
1. आसुस रोग फोन 3
शुरुआती कीमत: 49999 रुपए*

आसुस ने नए गेमिंग फोन के तौर पर हाल ही में रोग फोन 3 लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 49,999 रुपए है 57999 रुपए तक जाती है। रोग फोन 2 की तुलना में इसमें हार्डवेयर-लेवल पर कई सारे अपडेट्स किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फ्लैगशिप फोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस है। फोन 5G कनेक्टिविटी से लैस है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसलिए इसमें एक रीडिज़ाइन कॉपर 3D वेपर चैम्बर के साथ गेमकूल 3 हीट डिसिपेटिंग सिस्टम और मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी ग्रेफाइट फिल्म मिलती हैं। गेमिंग फोन में एयरट्रिगर 3 अल्ट्रासोनिक बटन भी हैं और इसमें डुअल फ्रंट-फायरिंग स्पीकर मिलते हैं। ROG फोन 3 एक क्लिप-ऑन एयरोएक्टिव कूलर 3 एक्सेसरी के साथ आता है जिसमें सतह के तापमान को 4 डिग्री सेल्सियस तक कम करने के लिए किकस्टैंड और बिल्ट-इन फैन मिलता है।
2. आसुस रोग फोन 2
शुरुआती कीमत: 39999 रुपए*

कंपनी ने पिछले साल फ्लैगशिप गेमिंग फोन के तौर पर रोग फोन 2 को लॉन्च किया था। फोन अपनी दमदार कॉन्फ़िगरेशन की वजह से काफी लोकप्रिय हुआ। वर्तमान में ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी शुरुआती कीमत 39999 रुपए है, जो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और रोग गेमकूल 2 से लैस है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म न हो इसके लिए फोन में 3D वेपर चैंबर, कॉपर हिट सिंक और कूलिंग वेंट्स दिए गए हैं। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह 6000 एमएएच बैटरी से लैस दुनिया का पहला फ्लैगशिप फोन है, जिसमें रोग हाइपरचार्ज और डुअल टाइम-सी पोर्ट मिलते हैं।
3. ब्लैक शार्क 2
शुरुआती कीमत: 31999 रुपए*

शाओमी का ब्लैक शार्क 3 भी भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31999 रुपए है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और ब्लैक शार्क गेमिंग एआई तकनीक से लैस है। कंपनी का दावा है कि डायरेक्ट टच मल्टीलेयर लिक्विड कूलिंग 3.0 तकनीक की मदद से गेमिंग के दौरान यब सीपीयू के तापमान को 14℃ तक का करता है। इसमें HDR सपोर्ट के साथ 6.30 इंच का ट्रूव्यू डिस्प्ले मिलता है। फोन में 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच बैटरी मिलती है। फोटो-वीडियो के लिए 48 मेगापिक्सल मेन कैमरे से लैस डुअल रियर कैमरा मिलता है।
4. नुबिया रेड मैजिक 3S
शुरुआती कीमत: 35999 रुपए*

नुबिया रेड मैजिक 3S भारतीय बाजार में कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। यह फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जहां इसके 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35999 रुपए और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 47999 रुपए है। फोन में 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच बैटरी है। इसके अलावा इसमें 6.65 इंच का 90Hz डिस्प्ले, UFS 3.0 सपोर्ट, रेड मैजिक ओएस 2.1, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, एड्रिनो 640 जीपीयू और टर्बो फैन से लैस एक्टिव लिक्विड-कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है। कंपनी का दावा है कि दुनिया का एकमात्र फोन है, जिसमें डुअल कूलिंग सिस्टम मिलता है। फुल चार्ज में इस पर लगातार 6 घंटे पबजी खेल सकते हैं। फोन में फ्रंट फेसिंग डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। फोन की बॉडी पर ही गेमिंग के लिए कई सारे ट्रिगर बटन मिलते हैं।
5. नुबिया रेड मैजिक 3
शुरुआती कीमत: 38999 रुपए*

डेडिकेटेड गेमिंग फोन के तौर पर कंपनी ने सबसे पहले नुबिया रेड मैजिक 3 को लॉन्च किया था। फ्लिपकार्ट पर फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 38999 रुपए है। गेमिंग के दौरान फोन को गर्म होने से बचाने के लिए टर्बो फैन विद एक्टिव लिक्विड-कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। फोन में 18 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 एमएएच बैटरी है। फोन में 6.65 इंच का 90Hz एमोलेड डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और एड्रिनो 640 जीपीयू से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर से लैस मेन कैमरा मिलता है। फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39xerFn
via IFTTT
1 Comments
Hi Sir,Techno Prokash, I am your reguler website viewer and user,
ReplyDeletejust as your other articles attracts us, your
articles help us a lot. Thanks for publishing this article.
7 Best Top Web Browsers of 2020
There are 8 reasons why the charge of the smartphone ends quickly
There are 8 reasons why the charge of the smartphone ends quickly
If you have any doubts let me know